उत्‍तराखंड

हरिद्वार पहुंचे भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज ने कांग्रेस पर किसानों को भड़काने के आरोप लगाए

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन कुंभनगरी हरिद्वार पहुंचे. शाहनवाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भड़काने में लगे हुए हैं.

शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस लाशों पर राजनीति करना चाहती है, शाहनवाज ने प्रियंका गांधी के रामपुर दौरे को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली में तिरंगे का अपमान करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले हैं.

लेकिन ट्रैक्टरों से गणतंत्र दिवस को कुचलने का प्रयास करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा। दीप संधू सहित कई उपद्रवियों पर इनाम घोषित किया जा चुका है. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के जोली एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version