उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भाजपा हाईकमान के समीकरण गड़बड़ा गए हैं. उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनना तय है. लेकिन पार्टी आलाकमान को एक साल के अंदर चौथे मुख्यमंत्री की तलाश भी शुरू हो गई है.
फिलहाल उत्तराखंड में भाजपा हाईकमान नए मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस में है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हार की जिम्मेदारी ली है.उत्तराखंड में अब तक भाजपा ने 70 सीट में से 26 सीट जीत ली हैं और 21 पर बढ़त बना रखी है.
इस तरह उसका बहुमत के लिए जरूरी 36 सीट का आंकड़ा आसानी से पार हो रहा है. यहां कांग्रेस ने 11 सीट जीती हैं और 8 पर आगे चल रही है. एक सीट पर बसपा ने जीत हासिल की है, जबकि 3 सीट पर अन्य को बढ़त हासिल है.
खटीमा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवन सिंह कापड़ी ने 6951 वोट से हरा दिया है.
लालकुआं : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी शादी की सालगिरह के दिन लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन बिष्ट से 14 हजार से ज्यादा वोट से हार गए हैं.
हरिद्वार शहर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को 16 हजार वोट से हराकर 5वीं बार विधायक बन गए हैं.
गंगोत्री : भाजपा के सुरेश चौहान ने कांग्रेस के विजयपाल सजवाण को 8,029 वोटों से हरा दिया है. आप के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल तीसरे नंबर पर रहे हैं.
चौबट्टाखाल : भाजपा के मौजूदा मंत्री सतपाल महाराज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केसर नेगी से आगे चल रहे हैं.