कुमाऊं अल्‍मोड़ा

सल्ट उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत का नाम नही

0
पूर्व सीएम रावत

गुरुवार को बीजेपी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. हैरत की बात यह है कि इस सूची में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम नहीं है.

स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, दुष्यंत कुमार गौतम, रेखा अरुण वर्मा, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत 30 पार्टी नेताओं को जगह दी गई है.

सल्ट सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई थी. अब इस सीट पर बीजेपी ने उनके बड़े भाई महेश जीना को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सल्ट में महेश जीना को टिकट देकर बीजेपी सहानुभुति कार्ड का तीसरी बार दांव खेलेगी. इससे पहले बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी शाह और मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर उनकी पत्नी चंद्रा पंत को चुनाव लड़वा चुकी है.

कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से हटाए गए त्रिवेंद्र सिंह रावत सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स नहीं होंगे. पूर्व सीएम का नाम गायब 30 नेताओं की सूची में शामिल नहीं है. इलेक्शन कमिशन और मीडिया को जारी लिस्ट में त्रिवेंद्र सिंह का नाम नहीं है. इसमें सीएम तीरथ सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय मंत्री निशंक आदि शामिल हैं. लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी में हलचल मच गई है.

10 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक पद से हटाकर उनकी जगह सांसद तीरथ सिंह रावत को सीएम बना दिया गया था. तीरथ सिंह रावत ने सीएम बनते ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के कुंभ से लेकर गैरसैण कमीशनरी जैंसे कई फैसले पलट डाले. गैरसैण कमीशनरी बनाने के फैसले को सीएम ने यह कहकर पेंडिंग में डाल दिया था कि इस पर विचार किया जाएगा, जैसा जनता चाहेगी, वैसे किया जाएगा.

कुंभ में भी सीएम ने कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा था कि कुंभ कोई गांव गलियों में लगने वाला मेला नहीं है. कुंभ की लोग बारह सालों से प्रतीक्षा करते हैं, लिहाजा कुंभ में सभी का स्वागत है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version