भाजपा ने यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए छह और उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा ने अपने से छह और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.

सोमवार को जारी की गई थी प्रत्याशियों की लिस्ट में बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंश, कानपुर- फतेहपुर स्थानीय प्राधिकरण से अविनाश सिंह चौहान, मिर्जापुर सोनभद्र स्थानीय प्राधिकरण से विनीत सिंह, सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकरण से शैलेंद्र प्रताप सिंह, जौनपुर स्थानीय प्राधिकरण से बृजेश सिंह प्रिंशु, वाराणसी से डॉ. सुदामा पटेल उम्मीदवार बनाए गए हैं.

बता दें कि यूपी एमएलसी चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन आज है और दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी 22 मार्च है. यूपी में 36 सीटों पर हो रहे इन चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन चल रहा है.

नौ अप्रैल को चुनाव होना है. परिणाम 12 अप्रैल को आएंगे. रविवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 36 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles