बीजेपी ने पंजाब के लिए 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. फतेह सिंह बाजवा को बटाला से टिकट, वहीं विजय सांपला फगवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव. पंजाब चुनाव के लिए भाजपा की यह दूसरी सूची है.
इसके पहले पार्टी 34 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में 12 प्रत्याशी किसान परिवार से हैं. पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
इस चुनाव के लिए भाजपा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी लोक कांग्रेस पार्टी और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ गठबंधन किया है. पार्टी ने फतेह सिंह बाजवा को बटाला और विजय सांपला को फगवाड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी महासचिव तरुण चुग के अनुसा पहली सूची में शामिल उम्मीदवार पेशे से डॉक्टर, अधिवक्ता, खिलाड़ी, किसान, युवा, महिलाएं और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी हैं.