ताजा हलचल

यूपी निकाय चुनाव 2023: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

0
सांकेतिक फोटो

यूपी में बीजेपी ने मुरादाबाद के 70 पार्षद उम्मीदवार और कई जिलों के नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का एलान किया गया है. नगर पालिका अध्यक्ष की अगर बात की जाए तो सहारनपुर जिले के देवबंद निकाय से विपिन कुमार, नकुड से शिव कुमार गुप्ता, गंगोह से कविता सैनी, सरसावा से वर्षा मोघा खटीक के नामों का एलान किया गया है.

वहीं मुजफ्फरनगर जिले के मुजफ्फरनगर निकाय से मीनाक्षी स्वरूप, खतौली से उमेश कुमार को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं शामली जिले के कांधला निकाय से नरेश सैनी, कैराना से सेठपाल सिंह, शामली से अरविंद संघल को उम्मीदवार बनाया गया है.

बिजनौर नगर पालिका में स्योहारा निकाय से विनीत देवरा, चांदपुर से विकास गुप्ता, नूरपूर से एमपी सिंह, किरतपुर से देवेंद्र सिंह नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल, नहटौर से महावीर सैनी, शेरकोट से संसार सिंह, धामपुर से लीना सिंह, नगीना से प्रहलाद कुमार कुशवाह, अफजलगढ़ से खतीजा का एलान किया गया है. अमरोहा के निकाय अमरोहा में शशि जैन, गजरौला में कमलेश आर्य, हसनपुर में राजपाल सैनी, धनौरा में राजेश सैनी, बछरायूं में शुभम शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

मुरादाबाद के बिलारी निकाय से ज्योति सिंह, ठाकुरद्वारा से पवन पुष्पद के नामों का एलान किया गया है. वहीं अगर रामपुर नगर पालिका की बात करें तो रामपुर के टाण्डा निकाय से मेहनाज जहां, मिलक से दीक्षा गंगवार, बिलासपुर से चित्रक मित्तल, रामपुर से मुसरेत मुजीव को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही संभल के बहजोई निकाय से राजेश शंकर राजू, संभल से पारुल शर्मा, चंदौसी से प्रियंका शर्मा को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बीजेपी ने मुरादाबाद नगर निगम के 70 वार्ड के पार्षदों की घोषणा की गई है.

यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए बीजेपी प्रत्याशी-:
देवबंद से विपिन कुमार बीजेपी प्रत्याशी बने
गंगोह कविता सैनी बीजेपी प्रत्याशी बनीं
सरसावा नगर पालिका वर्षा मोगा खटीक
मुजफ्फरनगर से मीनाक्षी स्वरूप प्रत्याशी
खतौली से उमेश कुमार बीजेपी प्रत्याशी
शामली कांधला से नरेश सैनी प्रत्याशी
कैराना से सेठ पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी
शामली से अरविंद संगल बीजेपी प्रत्याशी
स्योहारा से विनीत देवरा बीजेपी प्रत्याशी
चांदपुर से विकास गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी
नूरपुर से एमपी सिंह बीजेपी प्रत्याशी
कीरतपुर से देवेंद्र सिंह बीजेपी प्रत्याशी
नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल प्रत्याशी
नहटौर से महावीर सैनी बीजेपी प्रत्याशी
शेरकोट से संसार सिंह बीजेपी प्रत्याशी
धामपुर से लीना सिंघल प्रत्याशी बनीं
नगीना से प्रह्लाद कुमार कुशवाहा
अफजलगढ़ से खतीजा बीजेपी प्रत्याशी
अमरोहा से शशि जैन बीजेपी प्रत्याशी
गजरौला से कमलेश आर्य बीजेपी प्रत्याशी
हसनपुर से राजपाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी
बछरायूं से शुभम शर्मा बीजेपी प्रत्याशी
बिलारी से ज्योति सिंह बीजेपी प्रत्याशी
ठाकुरद्वारा पवन पुष्पद बीजेपी प्रत्याशी
टांडा से मेहनाज जहां बीजेपी प्रत्याशी
मिलक से दीक्षा गंगावार बीजेपी प्रत्याशी
बिलासपुर से चित्रक मित्तल बीजेपी प्रत्याशी
बहजोई से राजेश शंकर राजू बीजेपी प्रत्याशी
संभल से पारुल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी
चंदौसी से प्रियंका शर्मा बीजेपी प्रत्याशी



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version