नई दिल्ली| कार्यभार संभालने के आठ महीने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है.
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
वह पूनम महाजन की जगह लेंगे. भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नये चेहरों को मौका दिया.
जेपी नड्डा ने पार्टी में बदलाव करते हुए 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महामंत्री, एक राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), तीन राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री, 13 राष्ट्रीय मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष, एक केंद्रीय कार्यालय सचिव और एक प्रभारी राष्ट्रीय आईटी एवं सोशल मीडिया के नाम की घोषणा की.
इसके साथ ही युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी ऐलान किया गया है. 23 राष्ट्रीय प्रवक्ता के नाम भी जारी किए गए हैं.
इससे पहले अप्रैल महीने में ही नई टीम की घोषणा होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की मार और फिर लॉकडाउन के चलते बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को अपनी टीम का ऐलान टालना पड़ा.