जेपी नड्डा का कल से उत्तराखंड दौरा, जानें पूरा शेड्यूल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त को उत्तराखंड के दो दिनी दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह दो दिनों तक संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे. वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नड्डा के इस दौरे को बीजेपी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जबकि बीजेपी उनके इस दौरे का पूरी तरह से चुनावी लाभ लेना चाहेगी. इस वजह से वह पूरी कवायद में जुट गई है.

बहरहाल, जेपी नड्डा 20 अगस्त को सुबह साढे़ दस बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की अगुवाई करेगी. इसके बाद नड्डा का एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कई जगह पर स्वागत किया जाएगा.

उत्तराखंड बीजेपी इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. नड्डा हरिद्वार जिले से लगे देहरादून जिले के अंतिम छोर भूपतवाला स्थित एक होटल में रूकेंगे. इसी होटल में उनके सारे प्रोगाम होंगे.

20 अगस्त को नड्डा सबसे पहले दो बजे से पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों , जिलाध्यक्ष, विभिन मोर्चों के जिलाध्यक्ष और महामंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद संगठन की मीटिंग में चुनावी मंत्र देने के साथ ही सरकार के कामकाज का फीडबैक ले सकते हैं.

डेढ़ घंटे तक चलने वाली इस मीटिंग के बाद सांसद एवं विधायकों की मीटिंग लेंगे. शाम साढ़े पांच से सात बजे तक नड्डा सरकार के मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और उनके महामंत्रियों के साथ मीटिंग का प्रोग्राम है.

21 अगस्त को रहेगा ऐसा कार्यक्रम
21 अगस्त को जेपी नड्डा रायवाला में आयोजित किए जा रहे एक कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए पूर्व सैनिकों के संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का भी प्रोग्राम रखा गया है. इसके बाद पार्टी कोर ग्रुप की मीटिंग होगी.

इस मीटिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहेंगे. शाम पांच बजे उनका साधु संतो से मुलाकात, उनका अभिनंदन और आशीर्वाद कार्यक्रम है.

इसके अलावा नड्डा आरएसएस के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. पार्टी संगठन की सबसे छोटी इकाई बूथ के अध्यक्ष के घर जाने का भी नड्डा का प्रोग्राम है. अपने इस दो दिनी टूर में वह भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने भी जाएंगे.

कांग्रेस ने कही ये बात
दूसरी ओर कांग्रेस ने नड्डा के इस दौरे को चुनावी कार्यक्रम करार दिया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि नड्डा ये भी जरूर बताएं पार्टी ने जनता से जो वायदे किए थे उनका क्‍या हुआ.

साथ ही कहा कि अब चुनाव के समय अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दलित समाज को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ऐसा होगा नहीं. नड्डा को ये बताना होगा कि दलित समाज के उत्थान के लिए उनकी सरकार ने अब तक क्‍या किया है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles