बीजेपी का बंगाल में एक और सियासी दांव, नड्डा 9 जनवरी को दीदी को घेरने के लिए घर-घर मांगेंगे ‘भिक्षा’

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अब एक बार फिर बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरने के लिए नया सियासी दांव आजमाया है. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में अपनी सियासी जमीन तैयार करना चाहते हैं. ‘कल यानी 9 जनवरी को एक बार फिर बंगाल की धरती पर भारतीय जनता पार्टी ‘राजनीति का मेगा शो’ करने जा रही है’.

इस सियासी शो की अगुवाई भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. ‘बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी को घेरने के लिए बीजेपी के रणनीतिकार पिछले दिनों अहमदाबाद से संघ की पाठशाला से चुनावी ज्ञान लेकर लौटे हैं, इनमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हैं’.

बंगाल में बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले वह सभी दांवपेच चलना चाहती है जिस पर ममता बनर्जी की पकड़़ है. आइए अब आपको बताते हैं इस बार बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली से बंगाल वासियों को क्या लुभाएंगे. कल नड्डा बंगाल के पूर्वी बर्धमान में ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान की शुरुआत करेंगे, ‘भिक्षाटन के एक मुट्ठी चावल-दाल से बीजेपी कार्यकर्ता गांवों में भोजन करेंगे’.

यही नहीं जेपी नड्डा यहां पर लंबा रोड शो भी करेंगे, उसके बाद बीजेपी अध्यक्ष किसान के घर भोजन भी करेंगे. बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि यहां के किसान नाराज हों. कल से बीजेपीई बंगाल में 48 हजार गांवों में किसानों के घर से चावल एकत्र करेंगे.

इस अभियान का उद्देश्य है कि घर-घर तक बीजेपी के लक्ष्यों को पहुंचाना.पार्टी की यह मुहिम ऐसे समय में आरंभ की जा रही है, जब किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि बर्धमान में ममता बनर्जी का दबदबा है, यहां 25 विधानसभा सीटों में से 19 पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है. इसीलिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यहां दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article