बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, खास नजर

बीजेपी संसदीय दल की बैठक कुछ देर में शुरू होगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. पार्टी के दिग्गज चेहरों ने उनका अभिवादन किया. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहले ही पहुंच चुके थे.

पांच में से चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद बीजेपी उत्साहित है. यूपी में बीजेपी की जीत को खास बताया जा रहा है तो उसके पीछे की वजह यह है कि करीब साढ़े तीन दशक के बाद किसी दल ने देश के सबसे बड़े सूबों में से एक यूपी में दोबारा वापसी की है.

बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भाषण भी देने वाले है. उनके भाषण पर भी हर किसी की निगाह टिकी है कि वो क्या कुछ कहते हैं. जानकार कहते हैं कि अगर आप 10 मार्च को यूपी में चुनावी जीत के बाद जो कुछ उन्होंने कहा था कि करीब करीब वही सारी बातें होंगी. लेकिन पीएम मोदी की खासियत यह है कि वो अक्सर चौंकाने वाली बात भी कहते हैं.

आगे की चुनावी रणनीति पर विचार
सांसदों को समझाने की कोशिश कि बेहतर कामयाबी के लिए जनता से सतत संवाद जरूरी
सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने पर बल
विपक्ष के नकारात्मक प्रचार को तर्कों के जरिए काटने की कोशिश
हर जीत के साथ अगले लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत
कई मिथक भी टूटे

बता दें कि यूपी में साढ़े तीन दशक के बाद किसी सरकार ने दोबारा वापसी की है. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई मिथकों को भी तोड़ा है. मसलन नोएडा आने के बाद जिस तरह से सत्तासीन लोगों की गद्दी चली जाती थी उस मिथक को तोड़ने में योगी आदित्यनाथ कामयाब रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ चुनावों से पहले भी कहते रहे हैं कि इस बार जो नतीजे आएंगे वो चौंकाने वाले ही होंगे. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें भरोसा दिया था कि इस बार होली का त्योहार 18 मार्च से पहले यानी 10 मार्च से ही मनाया जाएगा.



मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles