यूपी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5716 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 74 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 236264 हो गई है.
इनमें से 181364 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कुल 3616 कोरोना संक्रमित लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 56459 एक्टिव मरीज प्रदेश में हैं.
प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलों में वेंटिलेटर और हाईफ्लो नेजल कैन्युला (एचएफएनसी) की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए. इस संबंध में उन्होंने तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा था कि रोजाना हर हाल में कोविड-19 के डेढ़ लाख जांच किए जाएं. उन्होंने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में जांच में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने कोविड अस्पतालों में डायलिसिस मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कहा, हेपेटाइटिस-बी के मरीजों के लिए सभी जिले में डेडिकेटेड डायलिसिस मशीन की व्यवस्था की जाए.
उन्होंने कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन के कम से कम 48 घंटे के बैकअप की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से जिला स्तर के साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए स्वास्थ्य की जानकारी लेने को कहा.