किरण खेर ब्‍लड कैंसर से पीड़‍ित, अनुपम खेर बोले-‘वह फाइटर हैं, जल्‍द ठीक होंगी’

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर ब्‍लड कैंसर से पीड़‍ित हैं. इस खबर ने लोगों को सकते में डाल दिया. फैंस जहां उनकी सलामती की दुआएं करने लगे, वहीं किरण की सेहत को लेकर उनके पति और दिग्‍गज एक्‍टर अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर किरण खेर का हेल्‍थ अपडेट जारी किया है.

अनुपम खेर ने अपने बेटे सिकंदर के साथ आज किरण खेर की सेहत को लेकर ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर किया है. उन्‍होंने लिखा, ‘यह इसलिए शेयर कर रहा हूं कि अफवाह न फैले.

मैं और सिकंदर यह जानकारी देना चाहते हैं कि किरण मल्‍टीपल मायलोमा, एक तरह के ब्‍लड कैंसर से पीड़‍ित है. वह अभी इलाज करवा रही हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वह पहले से कहीं अध‍िक मजबूत बनकर इससे बाहर आएंगी.

अनुपम खेर ने अपने बेटे सिकंदर के साथ आज किरण खेर की सेहत को लेकर ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर किया है. लिखा कि हम खुशनसीब हैं कि वे बेहतरीन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. वे हमेशा फाइटर रही हैं.

किरण खेर जो भी करती है दिल से करती है. उनके दिल में हमेशा प्‍यार रहता है और यही कारण है कि लोग उनसे इतना प्‍यार करते हैं. अनुपम ने आगे लिखा, ‘आप अपनी दुआओं में किरण के लिए अपना प्‍यार ऐसे ही भेजते रहे. वह ठीक है और रिवकर कर रही है. हम आपके प्‍यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं.’

आपको बता दें कि बुधवार (31 मार्च) को विशेष रूप से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि 68 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर को पिछले साल बीमारी का पता चला था, फिलहाल वो इलाज के बाद ठीक हो रही हैं.

यही कारण है कि वह अगले कुछ दिनों के लिए शहर (चंडीगढ़) में नहीं आ पाएंगी. हालांकि सूद ने यह भी कहा कि अब उनकी स्थिति बेहतर है.

मुख्य समाचार

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू, इस दिन से शुरू होगी यात्रा

भारत में अनेक तीर्थ यात्राएं होती हैं, लेकिन उनमें...

इस साल भारत में सामान्य से अधिक होगी बारिश: मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में...

भारत को है इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतजार

भारत सरकार देश के भगोड़े और मोस्ट वांटेड अपराधियों...

विज्ञापन

Topics

More

    इस साल भारत में सामान्य से अधिक होगी बारिश: मौसम विभाग का पूर्वानुमान

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में...

    भारत को है इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतजार

    भारत सरकार देश के भगोड़े और मोस्ट वांटेड अपराधियों...

    Related Articles