ताजा हलचल

इस बार भाजपा विधायकों ने ही सीएम योगी आदित्यनाथ के दामन में लगाया दाग

हाथरस गैंगरेप की घटना से अभी यूपी के सीएम योगी उभर भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए .‌ ‘इस बार उत्तर प्रदेश सरकार को उन्हीं के पार्टी के विधायकों ने बदनाम कर दिया’.

एक ओर जहां सीएम योगी कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बना रहे हैं तो दूसरी ओर उनके अपने ही इस नियम को बीच सड़क पर आकर तोड़ने में लगे हुए हैं.

‘पिछले दिनों बलिया में हुई गोलीबारी की घटना के बाद यूपी सरकार के दामन में लगे दाग को विपक्ष जोर-शोर से उछाल रहा है’ . इस बीच भाजपा विधायक ने कानून व्यवस्था को सरेआम नीलाम कर सीएम पर एक और दाग लगा दिया.

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा विधायक ने कानून व्यवस्था की ऐसी धज्जियां उड़ाई की इसकी कीचड़ भाजपा सरकार पर लग गई.

वहीं दूसरी ओर बलिया गोलीकांड में मुख्य आरोपी के समर्थन में आए बीजेपी विधायक ने भी योगी सरकार के लिए सिरदर्द कर दिया.

पहले बात होगी लखीमपुर खीरी की . लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक बीजेपी कार्यकर्ता को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

इस बात की सूचना जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक लोकेंद्र बहादुर को मिली तो वह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली जा पहुंचे.

इसके बाद उन्होंनेे थाना परिसर में जमकर बवाल मचा दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और छेड़खानी के आरोपी को कोतवाली से छुड़ाकर ले गए.

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा विधायक की इस हरकत के बाद प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर है .

Exit mobile version