उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ धामी सरकार को शुक्रवार शाम को बड़ा झटका लगा. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
वह कैबिनेट बैठक बीच में छोड़कर गुस्से में बाहर निकल गए. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि उमेश शर्मा काऊ ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि हरक सिंह रावत पिछले काफी समय से अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज चाह रहे थे और कहा जा रहा था कि सरकार द्वारा उन्हें कैबिनेट बैठक के दौरान इसकी मंजूरी देने का वादा किया गया था लेकिन आज वो मंजूरी नहीं मिली तो हरक सिंह भड़क गए और बैठक बीच में ही छोड़कर ही चले गए.
गौरतलब है कि हरक की नाराजगी उस वक्त की है जब प्रदेश सरकार में परिवर्तन हुआ था. वो खुद को पुष्कर सिंह धामी से वरिष्ठ मानते हैं.
हालांकि बीजेपी हाईकमान ने उनको मनाने की पूरी कोशिश की. सूत्रों ने आगे कहा कि हरक कुछ विधायकों के साथ कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं. फिलहाल अभी हरक सिंह ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.