उत्‍तराखंड

दुष्कर्म मामले में फंसे उत्तराखंड के BJP विधायक महेश नेगी को हाईकोर्ट ने दी राहत

0
भाजपा विधायक महेश नेगी

उत्तराखंड की रावत सरकार की फजीहत कराने वाले भाजपा विधायक महेश नेगी को नैनीताल हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी. यह वही भाजपा विधायक हैं जिन्होंने राज्य की भाजपा सरकार के लिए पिछले महीने मुसीबत खड़ी कर दी थी.

महेश नेगी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सीएम रावत का घेराव किया था. पिछले दिनों से बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी पर तलवार लटक रही थी लेकिन सोमवार को उन्होंने राहत की सांस ली.

यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म मामले में फंसे उत्तराखंड के द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी को हाईकोर्ट से राहत मिली है.

हाईकोर्ट के एकलपीठ ने विधायक की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने पीड़ित महिला को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.

यहां हम आपको बता दें कि कोर्ट अब सभी मामलों की सुनवाई एक साथ करेगा. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश नेगी के खिलाफ महिला ने पांच सितंबर को देहरादून की नेहरू काॅलोनी थाने में दुष्कर्म और धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया था.

जिसके खिलाफ विधायक नेगी हाईकोर्ट पहुंचे थे. दूसरी ओर पीड़िता ने भी हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे के मामले में याचिका दायर की थी.

न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनएस धानिक की एकलपीठ ने विधायक नेगी की याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version