पश्चिम बंगाल: बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक कृष्ण कल्याणी ने थामा टीएमसी का दामन

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की प्रदेश इकाई को यहां लगातार झटके लग रहे हैं. अब उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज से बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

इस महीने की शुरुआत में ही उन्‍होंने बीजेपी की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब वह राज्‍य में सत्‍तारूढ़ टीएमसी से जुड़ गए हैं. वह बुधवार को कोलकाता के कैमेक स्ट्रीट स्थित सेनेटर होटल में टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी और विधायक विवेक गुप्ता की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.

कल्‍याणी ने इसी महीने की शुरुआत में बीजेपी की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दिया था और रायगंज की सांसद देबाश्री चौधरी पर अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था और कहा था कि दोनों एक ही पार्टी में साथ काम नहीं कर सकते.

इस मसले पर बीजेपी ने कृष्ण कल्याणी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. यह नोटिस उन्‍हें पार्टी सांसद देबाश्री चौधरी के खिलाफ बोलने को लेकर दिया गया था, लेकिन इसका जवाब देने की बजाय अगले ही दिन उन्‍होंने बीजेपी से इस्‍तीफा दे दिया था.

यहां उल्‍लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-मई में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद बीजेपी के कई विधायकों ने टीएमसी का दामन थामा है. विधानसभा चुनाव के समय जहां बीजेपी विधायकों की संख्या 77 थी, वहीं अब यह घटकर 70 हो गई है.

बीजेपी के कई बड़े नेता भी टीएमसी से जुड़े हैं, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और मुकुल रॉय जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. बीजेपी के कई नेताओं में नाराजगी की बड़ी वजह संगठनात्‍मक बदलाव को बताया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने सितंबर में दिलीप घोष की जगह सुकांता मजूमदार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्‍त किया था. समझा जा रहा है कि पार्टी के कई नेताओं में इसे लेकर नाराजगी है.


मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles