सीएम ने कहा-बिहार प्रजनन दर हुआ कम, तो भाजपा विधायक ने दे डाला ये विवादित बयान…

पटना| मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के प्रजनन दर में कमी आई है जो कि अच्छी बात है. सरकार इसे और नीचे ले जाने की कोशिश करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा आएगा कि राज्य का प्रजनन दर स्थिर होकर नीचे आने लगेगा और इसका लाभ तब मिलना शुरू होगा.

हालांकि, मुख्यमंत्री के इस बयान से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर सहमत नहीं दिखे. उन्होंने प्रजनन दर को लेकर विवाद पैदा करने वाला बयान दिया. भाजपा विधायक ने कहा कि ‘राज्य का अल्पसंख्यक समुदाय समुदाय बहुसंख्यक बनने की कोशिश कर रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय बांग्लादेश और पाकिस्तान की तरह भारत पर कब्जा करना चाहता है.’ ठाकुर का इशारा मुस्लिम समुदाय की तरफ था.

विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा, ‘राज्य में प्रजनन दर गिरकर 3.2 प्रतिशत पर आ गई है और हम इसे और नीचे लेकर आएंगे. प्रजनन दर में कमी लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए लड़कियों को शिक्षित करने की जरूरत है.

सरकार 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों को आर्थिक सहायदा दे रही है. एक समय ऐसा आएगा कि प्रजनन दर स्थिर हो जाएगा और फिर इसमें गिरावट आनी शुरू होगी. फिर इसका लाभ लोगों को मिलेगा.

हालांकि, प्रजनन दर पर नीतीश कुमार के तर्क से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर सहमत नहीं दिखे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सीएम जो बात कह रहे हैं, वह सही है.

बिहार में प्रजनन दर घटा है लेकिन एक समाज का घटा है. हिंदू समुदाय की महिलाएं इसमें विश्वास करती हैं. मुस्लिम खुद को अल्पसंख्यक कहते हैं लेकिन वे बहुसंख्यक बनने की कोशिश में हैं. उनका प्रजनन दर बढ़ता जा रहा है. उनकी मंशा पाकिस्तान और बांग्लादेश की देश तरह भारत पर भी कब्जा करने की है.’

वहीं, ठाकुर के बयान पर एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा, ‘प्रजनन दर का मामला गरीबी और अमीरी से है. आपको दलितों की बस्ती में ज्यादा बच्चे मिलेंगे.

बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिए लोगों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि ‘भाजपा विधायक भड़काने वाला और नफरत फैलाने वाला बयान दे रहे हैं.’

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles