ताजा हलचल

गर्वनर से मिलने राजभवन पहुंचे भूपेंद्र पटेल, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

0

गुजरात के अगले सीएम का नाम सामने आ गया है. भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे. रविवार को गांधीनगर में विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र सिंह का नाम तय किया गया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भूपेंद्र पटेल सोमवार (13 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में विधायक दल के नेता भूपेंद्र पटेल गर्वनर आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर सरकार बनाने दावा कर सकते हैं.

भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताता हूं. उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है, इसलिए हम गुजरात के विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे.

संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ना है. गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन करके बधाई दी है. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी थी.

कौन हैं भूपेंद्र पटेल?
भूपेंद्र भाई रजनीकान्त पटेल ने विधानसभा चुनाव 2017 में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था. दरअसल शनिवार को राज्य की राजनीति में सबसे बड़ा उलटफेर हुआ था. 2016 से गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर काबिज विजय रुपाणी ने अचानक सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा दिया था. रुपाणी ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया था जब विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा हुआ है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version