एबीपी-सीवोटर का तीसरा सर्वे: यूपी में बीजेपी, पंजाब में आप आगे-उत्तराखंड में कड़ी टक्कर

5 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी-सी वोटर का तीसरा सर्वे सामने आया है. सर्वे के परिणामों की मानें तो बीजेपी यूपी, गोवा में अन्य पार्टियों को पीछे छोड़ सरकार बनाती दिख रही है. वहीं मणिपुर- उत्तराखंड उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल सकती है. इसके अलावा पंजाब में बीजेपी के लिए खाता खोलना भी मुश्किल दिख रहा है.

यूपी- बीजेपी के लिए 2017 को दोहराना मुश्किल लेकिन अब भी सबसे आगे
एबीपी-सी वोटर के सर्वे में बताया गया है कि बीजेपी को अबकी बार 100 से भी ज्यादा सीटों का नुकसान हो सकता है. 403 सीटों वाले यूपी विधानसभा में बीजेपी को 217 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.

2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बंपर 325 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी इस बार 40.7% वोट शेयर के साथ 213 से 221 के बीच रह सकती है. दूसरी तरफ अखिलेश यादव की पार्टी सपा को आने वाले चुनावों में 156 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं. सर्वे की माने तो मायवती की बीएसपी मात्र 18 सीटों पर सिमट सकती है.

उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
एबीपी-सी वोटर के तीसरे सर्वे में बीजेपी को उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 38 सीटें मिल सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस 32 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. यानी यहां बीजेपी को कांग्रेस के कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

वहीं हालांकि पहली बार उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही.

गोवा में खिसका कांग्रेस का गढ़
गोवा विधानसभा चुनाव पर एबीपी-सी वोटर के तीसरे सर्वे में कांग्रेस को 18.6%, बीजेपी को 35.7 %, आप को 23.6 % और अन्य को 22.1 % वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है.

विधानसभा सीटों में बात करें तो 40 सीटों वाली इस विधानसभा में कांग्रेस को 2-6 सीटों, बीजेपी को 19-23 सीटों, आप को 3-7 सीटों और अन्य को 8-12 सीटों का अनुमान है.
यानी 2017 में 17 सीट जितने वाली कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

मणिपुर में कड़ी टक्कर
60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आगामी चुनावों में कड़ी टक्कर की उम्मीद है. एबीपी-सीवोटर सर्वे ने अनुमान लगाया है कि मणिपुर के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 33.1 प्रतिशत, बीजेपी को 38.7 प्रतिशत, एनपीएफ को 8.8 प्रतिशत और अन्य को 19.4 प्रतिशत वोट मिलेंगे .सीटों में बात करें तो 60 सीटों वाली इस विधानसभा में कांग्रेस को 20-24 सीटें, बीजेपी को 25-29 सीटें, एनपीएफ को 4-8 और अन्य को 3-7 सीटों की भविष्यवाणी की गई है.

पंजाब में आप अब भी नंबर-1
117 विधानसभा सीटों वाली पंजाब में आम आदमी पार्टी को जहां 2017 के चुनाव में मात्र 20 सीट मिले थें वहीं एबीपी-सी वोटर के तीसरे सर्वे में उसे 51 सीटों पर जीत का अनुमान जताया गया है. वहीं 2017 के चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 77 सीट जीतने वाली कांग्रेस पार्टी को 42 से 50 सीट जीतने का अनुमान लगाया गया है.

यानी राज्य में आप और कांग्रेस के बीच असली मुकाबला होगा क्योकि तीसरे सर्वे की माने तो बीजेपी के लिए राज्य में खाता खोलना भी मुश्किल होगा और अकाली दल भी 16 से 24 सीट ही जीत पायेगी.

साभार- दी क्विंट

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles