उत्‍तराखंड

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और भाजपा नेता रविंद्र जुगरान आप में शामिल

गुरुवार को ही आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड समेत छह राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उत्तराखंड में आप लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. ऐसे में एक बड़ी खबर आ रही है कि भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है, जो बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है.

शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व दर्जाधारी, राज्य आंदोलनकारी और भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने आप का हाथ थाम लिया है. इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ उनके समर्थकों ने भी आप की सदस्यता ग्रहण की है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी लगातार विस्तार कर रही है, ऐसे में 2022 विधानसभा चुनाव वह किसी भी पार्टी के लिए बहुमत हासिल करना आसान नहीं होगा.

बीजेपी नेता रविंद्र जुगरान ने शुक्रवार को आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया से मुलाकात कर आप की सदस्यता ग्रहण की. आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण के लिए पार्टी जो रूपरेखा तैयार कर रही है उसके लिए जुगरान बड़ा चेहरा होंगे और राज्य में पार्टी की सफलता में अपना संपूर्ण योगदान देंगे.


प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए पार्टी अच्छे चेहरों और मजबूत विकल्प के साथ तैयार है. रविंद्र जुगरान ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हुई और वही साथ ही दिल्लीवासियों को मुफ्त पानी और बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई. जिस से प्रभावित होकर उन्होंने आप का हाथ थामा.

जुगरान ने कहा कि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को बहुमत मिला, परंतु राज्य में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में दोनों विफल रही हैं, और राज्य में फैले भ्रष्टाचार को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

Exit mobile version