निशिकांत दुबे ने की थरूर को लोकसभा में अयोग्‍य ठहराने की मांग, जानें वजह

सोमवार को बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को निचले सदन की सदस्‍यता से अयोग्‍य ठहराने की मांग की है. बीजेपी नेता ने शशि थरूर पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने जिम्‍मेदाराना व्‍यवहार की सीमाएं पार कर दी हैं, जब उन्‍होंने कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट को ‘भारतीय वैरिएंट’ कहा है.

निशिकांत दुबे पहले भी कई बार अधिकांश मुद्दों पर शशि थरूर की आलोचनाएं कर चुके हैं. इनमें से कई मुद्दे इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी कमेटी से जुड़े हैं. जिसकी अध्‍यक्षता शशि थरूर करते हैं और निशिकांत उसके सदस्‍य हैं. वह कई बार उनकी अध्‍यक्षता वापस लेने की भी मांग कर चुके हैं.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर संसद की सूचना एवं प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष के तौर पर अपने पद का इस्तेमाल केंद्र सरकार की छवि खराब करने के लिए कर रहे हैं.

बीजेपी नेता दुबे ने पत्र में टूलकिट मुद्दे पर केंद्र सरकार के बारे में की गईं थरूर की हालिया टिप्पणियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने शालीनता की वे सारी हदें पार कर दी हैं, जिनकी आशा एक संसदीय समिति के अध्यक्ष के पद पर बैठे व्यक्ति से की जाती हैं.

दुबे ने पत्र में कहा, ‘मैं आपसे शशि थरूर को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध करता हूं.’

पत्र में दुबे ने लिखा है, ‘संसद के सदस्‍य और अधिक राजनीतिक अनुभव रखने वाले शशि थरूर ने ‘इंडियन वैरिएंट’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया है. जबकि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन खुद कह चुका है कि ऐसा कोई भी वैरिएंट नहीं है. मेरी समझ से परे है कि एक भारतीय सांसद कैसे इस तरह की भाषा इस्‍तेमाल कर सकता है, तो गैर वैज्ञानिक है और भारतीयों के लिए अपमानजनक है.’

उन्‍होंने कहा, ‘जब भारत सरकार सभी मीडिया प्‍लेटफॉर्म को ऐसे शब्‍द हटाने के लिए लिख चुकी है तो ऐसे में यह काफी शर्मनाक है कि हमारी लोकसभा के सदस्‍य अपने देश और उसके लोगों के लिए अपमान के लिए ऐसी बात करते हैं.’

मुख्य समाचार

राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

Topics

More

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles