यूपी चुनाव 2022: भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमला होने की खबर, जानें पूरा मामला

मेरठ| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमला होने की खबर सामने आयी है. भाजपा नेता ने न्‍यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि यूपी के मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में दबथुवा गांव में हुई है. दरअसल बबीता फोगाट भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के पक्ष वोट मांग रही थीं, तभी रालोद समर्थकों ने लाठी-डंडे लेकर भाजपा के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी.

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो रालोद समर्थकों ने हमला कर दिया. इस घटना में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. वहीं, बबीता फोगाट ने आरोप लगाया है कि इस दौरान रालोद समर्थकों ने महिलाओं से भी अभद्रता की और मेरी गाड़ी पर हमला कर दिया.

इस मामले को लेकर बबीता फोगाट ने कहा कि गांव में सपा-रालोद कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी की है. इस घटना में कई लोगों को चोट आयी हैं और एक महिला का पैर भी टूटा है. इसके अलावा कई लोगों के सिर भी फूटे हैं. यही नहीं, इस दौरान उन्‍होंने मेरी कार को भी तोड़ा है. इसके साथ फोगाट ने कहा कि मुझे इस घटना से चौधरी अजीत सिंह की वो बात याद आ गयी कि जिस गाड़ी पर लगा है सपा का झंडा, समझो उसमें बैठा है गुंडा. इसके साथ उन्‍होंने लोगों से अपील की कि अगर अपनी बहन और बेटियों को सुरक्षित रखना है, तो अपना एक एक वोट भाजपा को दें. वरना ये आपका बुरा हाल कर देंगे.

यही नहीं, इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. जबकि घटना को लेकर सरधना थाने में तहरीर देने की तैयारी की जा रही है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा के मंडल के अध्‍यक्ष सतेंद्र चौधरी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.



मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles