राजस्थान: कोरोना से जंग में हारी बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी, गुरुग्राम के मेदांता में निधन

जयपुर| राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी की विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हो गया. कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजिटिव हुई किरण माहेश्वरी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. किरण राजस्थान की दूसरी विधायक हैं जिनकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है. इससे पहले सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी की भी कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी.

राजस्थान बीजेपी ने किरण माहेश्वरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व मंत्री व राजसमंद से विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी जी का असामयिक निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार के सदस्यों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं को असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति !’

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी किरण माहेश्वरी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा, ‘राजसमंद (राजस्थान) से विधायक बहन किरण जी का निधन बेहद दुखद है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया. मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें.परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ.’

अपने अगले ट्वीट में बिरला ने लिखा, ‘किरण जी के साथ राजनीतिक-सामाजिक जीवन में लम्बे अरसे तक काम किया. सामाजिक विषयों विशेषतः महिलाओं व वंचित वर्गों के अधिकारों की वे सशक्त आवाज थीं. दीन-दुखियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली किरण जी को उनकी निर्भीकता व स्पष्टवादिता के लिए सदैव याद किया जाएगा.’


मुख्य समाचार

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles