ताजा हलचल

एलजेपी से अलग होने के बाद भाजपा की पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक

0

लोक जनशक्ति पार्टी यानी लोजपा के आज बिहार में एनडीए से अलग होने के बाद भारतीय जनता पार्टी भी दिल्ली में मंथन करने में जुटा हुआ है.

बिहार चुनाव में सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के लिए भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपात बैठक कर रही है.

यह बैठक एलजेपी को ध्यान में रखकर की जा रही है. इस बैठक में बिहार चुनाव के लिए मंथन भी किया जा रहा है.

बीजेपी की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद है.

इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव बीज संतोष संजय जयसवाल शाहनवाज हुसैन भी भाग ले रहे हैं.

इस बैठक में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे, जिन पर जदयू ने अपना दावा छोड़ दिया है. अन्य सीटों पर भी प्राथमिकता के अनुरूप उम्मीदवारों के नाम तय होंगे.

बैठक के बाद देर रात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है. बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी उम्मीदवारों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं.

यहां हम आपको बता दें कि भाजपा को इस बैठक से लोक जनशक्ति पार्टी के साथ जेडीयू को भी साधने की चुनौती है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version