महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम एकनाथ शिंदे की बड़ी जीत, भाजपा के राहुल नार्वेकर बने विधान सभा के नए स्पीकर

महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से बनी सरकार के नेतृत्व में स्पीकर का चुनाव हुआ. इस चुनाव में भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने महाविकास अघाड़ी सरकार के उम्मीदवार राजन साल्वी को मात दी.

उन्हें 164 वोट राहुल नार्वेकर को मिले वहीं राजन साल्वी को 107 मत मिले. चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई और दोनों उम्मीदवारों के मतों की काउंटिंग हेड काउंटिंग के साथ शुरू हुई और सबसे पहले राहुल नार्वेकर के समर्थकों ने नंबर के साथ अपना नाम बताना शुरू किया. सबसे अधिक वोट राहुल नार्वेकर को मिले.

मनसे के एकलौते विधायक ने जहां राहुल नार्वेकर का समर्थन किया तो वहीं समजावादी पार्टी के दो विधायक अबू आजमी और रईस शेख ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. जब शिवसेना विधायक यामिनी यशवंत जाधव ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना मतगणना दर्ज किया तो विपक्षी बेंच पर विधायकों ने “ईडी, ईडी” के नारे लगाए.

वोटिंग से पहले सदन के सभी गेटों को डिप्टी स्पीकर के आदेश पर बंद कर दिया गया. स्पीकर का चुनाव इसलिए भी अहम माना जा रहा था क्योंकि उनकी अगुवाई में ही सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा. आज से यहां शुरू हो रहे विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में चार जुलाई को शक्ति परीक्षण करेगी.

इससे पहले शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे सहित सभी विधायकों को व्हिप जारी किया. शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस राज्य में एमवीए गठबंधन का हिस्सा हैं. शिंदे की बगावत के कारण इन तीनों दलों की सरकार बुधवार को गिर गई थी. इसके अगले ही दिन शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था.

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों का एक समूह शनिवार शाम एक विशेष विमान से गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुआ था.


मुख्य समाचार

चुनाव आयोग द्वारा अमित शाह हेलिकॉप्टर की चेकिंग करने पर संजय राउत ने किया ये बड़ा दावा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले राजनीतिक...

गुजरात: मेहसाणा में डोली धरती, 4.2 रही तीव्रता

पश्चिमी राज्‍य गुजरात में भूकंप से दहशत फैल गया....

Ind Vs SA 4th T2OI: वर्मा-सैमसन के तूफ़ान में उड़ी द.अफ्रीका, टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज

जोहान्सबर्ग|…. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों...

Topics

More

    गुजरात: मेहसाणा में डोली धरती, 4.2 रही तीव्रता

    पश्चिमी राज्‍य गुजरात में भूकंप से दहशत फैल गया....

    Ind Vs SA 4th T2OI: वर्मा-सैमसन के तूफ़ान में उड़ी द.अफ्रीका, टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज

    जोहान्सबर्ग|…. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों...

    झारखंड में बुरे फंसे राहुल गांधी, जानिए क्या हुआ!

    झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस, भाजपा से...

    Related Articles