उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को लेकर अब भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सियासत शुरू हो गई है. फिलहाल दोनों पार्टी पीयूष जैन को पहचानने से इंकार कर रही हैं.
कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर से और गृह मंत्री अमित शाह ने हरदोई से इस मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव में पीयूष जैन को बीजेपी का ही आदमी बता दिया. सीबीआईसी की छापेमारी भले ही कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों पर पूरी हो गई हो, लेकिन अब एक और नई सियासी लड़ाई शुरू हो गई है. मंगलवार को कानपुर में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करने आए पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों बक्से भर-भर के जो नोट मिली है, उसके बाद भी वे यही कहेंगे, ये भी हमने किया है. उन्होंने कहा कि कानपुर के लोग बिजनेस, व्यापार कारोबार को अच्छे से समझते हैं.
वर्ष 2017 से पहले भ्रष्टाचार का जो इत्र यूपी में छिड़क रखा था, वह सबके सामने आ गया है. वहीं हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी हमें डराने का प्रयास न करो.
नरेंद्र मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के साथ ही तय किया था कि देश से भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा. काला धन को समाप्त किया जाएगा. आज रेड हो रही है तो उनके पेट में मचलन हो रही है. मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि इस सरकार में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है.