टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर चाहने वालों को शतक का गिफ्ट दिया है. पिछली कुछ पारियों में शतक के करीब पहुंच कर चूकने वाले इस धुरंधर ने इस बार शतक ठोककर ही दम लिया.
विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर सेंचुरी जमाते हुए ना सिर्फ दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई बल्कि महान सचिन तेंदुलकर के वनडे में बनाए 49 शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर कदम रखा था. 62 रन पर टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवाया था और 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन का स्कोर बनाया. कोहली 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. 67 गेंद पर 5 चौके जमाकर उन्होंने पचास रन पूरे किए जबकि 119 गेंद पर 10 चौके की मदद से सेंचुरी पूरी की.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली अपने जन्मदिन पर खेलने उतरे और इसे शानदार शतकीय पारी से यादगार बनाया. इंटरनेशनल क्रिकेट में बर्थ डे पर 100 रन तक पहुंचने वाले कोहली 7वें बैटर हैं. वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले महज तीसरे तीसरे ही बैटर हैं.
टीम इंडिया की तरफ से विनोद कांबली (1993) ने सबसे पहले जन्मदिन पर शतक बनाया था. इसके बाद सचिन तेंदुलकर (1998) और फिर श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या (2008) ने यह कमाल किया. न्यूजीलैंड के रोस टेलर (2011), टॉम लेथम (2022), ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने जन्मदिन पर सेंचुरी ठोकी है.