खेल-खिलाड़ी

मैनचेस्टर वनडे : सैम बिलिंग्स का शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 19 रनों से हराया

0
ऑस्ट्रेलियाई टीम


मैनचेस्टर|…. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में ग्लेन मैक्सवेल (77 रन) और मिचेल मार्श (73 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 19 रन से जीत हासिल की सीरीज में 1-0 से बड़त हासिल कर ली.

छठे विकेट लिए 126 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड श्रृंखला के पहले एकदिवसीय में शुक्रवार को इंग्लैंड को जीत के लिए 295 रन बनाने की चुनौती दी थी जिसके जवाब में इंग्लैंड केवल 275 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड ने अपने ओपनर जेसन रॉय का विकेट केवल तीन ही रन पर खो दिया था और यहीं से इंग्लैंड की मुश्किलें शुरू हो गई थी.

रॉय के बाद रूट भी केवल एक ही रन बन पाए. मॉर्गन ने कुछ बड़े शॉट लगाए लेकिन वह भी केवल 23 ही रन बना पाए. इंग्लैंड ने 57 रनों पर चार विकेट खो दिए थे.

हालांकि इसके बाद बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स ने 113 रनों की साझेदारी करके किसी तरह इंग्लैंड की उम्मीद को बचाए रखा. आखिरी के छह ओवर में इंग्लैंड को 66 रन चाहिए थे. बिलिंग्स मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि अपने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बिना खेलने उतरी क्योंकि अभ्यास के दौरान एक गेंद उनके सिर पर लग गयी.

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (छह रन) को बोल्ड कर सही साबित किया.

पारी के 10वें ओवर में मार्क वुड ने कप्तान आरोन फिंच (16 रन) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया.

दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 13 सितंबर को खेला जाएगा. मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version