ताजा हलचल

बिहार में विभागों का बंटवारा: नीतीश के पास गृह विभाग, जानें किसको क्या मिला-देखे लिस्ट

0

पटना| बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्‍यमंत्री पद का जिम्‍मा संभाल लिया है, जिसके एक दिन बाद आज (मंगलवार, 17 नवंबर) मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया. नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी एनडीए की सरकार में 14 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली थी.

विभागों के बंटवारे में सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन, मंत्रिमंडल सचिवालय सहित ऐसे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं.

बिहार में इस बार यूपी की तर्ज पर दो उपमुख्‍यमंत्री बनाए गए हैं. डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को जहां वित्त विभाग, वाणिज्‍य कर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रावैधिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास एवं आवास विभाग सौंपे गए हैं, वहीं एक अन्‍य उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्‍याण तथा उद्योग विभाग सौंपे गए हैं.

नीतीश सरकार में विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का मिला है, जबकि बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, मद्य निषेध, उत्‍पाद एवं निबंधन, योजना एवं विकास और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मामलों की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

अशोक चौधरी को भवन निर्माण, सामाज कल्‍याण, विज्ञान प्रावैधिकी तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है, जबकि मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्रालय दिया गया है.

शीला कुमारी को परिवहन, संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन के साथ-साथ अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है. वहीं, मुकेश सहनी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मिला है.

मंगल पांडेय को स्वास्थ्य के साथ-साथ पथ निर्माण और कला, संस्कृति एवं युवा मामलों की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है, जबकि अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता और गन्ना उद्योग का प्रभार मिला है.

रामप्रीत पासवान को लोक स्‍वास्‍थ्‍य अभियंत्रण विभाग दिया गया है, जबकि जिवेश कुमार को श्रम संसाधन, पर्यटन और खान एवं भूतत्‍व विभाग सौंपे गए हैं. रामसूरत कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version