क्या महागठबंधन पर बनेगी बात! केजरीवाल से मिले नीतीश- दूसरे विपक्षी नेताओं से भी हो सकती है मुलाकात

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत में राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है और इसी कड़ी में नीतीश कुमार की भूमिका भी महत्वाकांक्षी होती जा रही है, जो लगातार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने में देश भर का दौरा कर रहे हैं. अब नीतीश कुमार सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली पहुंचे. यहां पर वह अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की .

इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण मुलाक़ात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में ये तय हो सकता है कि बिहार में विपक्षी एकता को लेकर जो बैठक की चर्चा हो रही है, जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने की थी. उसके लिए तिथि तय करने को लेकर बात बन सकती है.

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ साथ मंत्री संजय झा भी मौजूद रहें.

दरअसल, बंगाल में ममता बनर्जी से मुलाक़ात के दौरान नीतीश कुमार से ममता बनर्जी ने आग्रह किया था कि पटना में बीजेपी विरोधी तमाम राजनीतिक पार्टियों कि बैठक बुलाई जाए और नीतीश जी ख़ुद पहल करें. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात के दौरान इस बिंदु पर बातें तय हो सकती हैं. वहीं, इस पर भी चर्चा होने कि संभावना है कि आने वाले समय में कौन कौन से दल से बातचीत हो सकती है, जो बीजेपी विरोधी कैंप में शामिल हो सकते है.

इस मुलाक़ात को इस मायने में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह से कई दिग्गज नेता अनुपस्थित थे, जिसे लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है. क्योंकि इसमें से कुछ नेताओ से नीतीश कुमार ने मुलाक़ात भी की थी. इसके अलावा खबर ये भी है की नीतीश कुमार दिल्ली में वाम दल के नेताओ से भी मुलाक़ात करेंगे.

Bihar CM Nitish Kumar & Dy CM Tejashwi Yadav meet CM Arvind Kejriwal in Delhi pic.twitter.com/zEqHIDwCbr

— ANI (@ANI) May 21, 2023

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles