ताजा हलचल

रुझानों पर विश्‍वास करना जल्‍दबाजी होगी, 123 सीटों पर 3000 मतों से कम अंतर

पटना| बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक आए रुझानों में एनडीए बहुमत के करीब दिख रही है. जबक‍ि महागठबंधन भी नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही एनडीए को कड़ी टक्‍कर दे रहा है.

दोनों में कुछ ही सीटों का अंतर बना हुआ है. वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि अभी चुनाव के परिणाम को लेकर कोई अंदाजा लगाना जल्‍दबाजी होगी.

आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 166 विधानसभा सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से भी कम है.

जबकि 123 सीटों के बीच 3000 से भी कम अंतर है. अगर 80 सीटों पर देखा जाए तो यह आंकड़ा 2000 से भी कम है.

राज्‍य की 49 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से भी कम है. जबकि 20 ऐसी भी सीटें हैं जिनपर कांटे की टक्‍कर है. यहां 500 से भी कम अंतर है.

वहीं 20 ऐसी सीटें हैं जहां बहुत ही नजदीकी मामला हो सकता है. वहां पर 200 से भी कम का अंतर है. ऐसे में इन रुझानों पर विश्‍वास करना जल्‍दबाजी होगी. ये आंकड़ा कभी भी ताजा रुझानों को बदल सकता है.

चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा और यह देर रात तक भी चल सकती है क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह से जारी है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों को बताया कि तीन चरण के चुनाव में करीब 4.16 करोड़ मत पड़े थे, जिनमें से दोपहर एक बजे तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो गई थी.

अधिकारियों ने कहा कि अभी तक मतणना में कोई तकनीकी परेशानी नहीं आई है.

साभार -न्यूज़ 18

Exit mobile version