कोरोना संकटकाल में विधानसभा चुनाव कराने वाला बिहार 5 राज्यों के लिए बनेगा ‘रोल मॉडल’

आज बात होगी बिहार की. अपने कुशल चुनावी प्रबंधन से यह राज्य सुर्खियों में है. बात को आगे बढ़ाएं उससे पहले आपको कुछ माह पीछे लिए चलते हैं.‌ यही राज्य ऐसा था जिसने ‘कोरोना के पीक काल’ में पहले चुनाव आयोजित कराए थे.

इस महामारी को देखते हुए कई नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव टालने के लिए याचिका भी डाली थी लेकिन अदालत ने बिहार में चुनाव कराने का फैसला निर्वाचन आयोग के पाले में डाल दिया था. जब निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था, तब उसके सामने भी इस राज्य में चुनाव कराने की चुनौती कम नहीं थी.‌

उसके बाद बिहार का चुनाव प्रबंधन उम्मीदों पर खरा उतरा और महामारी के बीच में चुनाव संपन्न हुए थे. विधानसभा चुनाव सकुशल कराने के बाद बिहार की डिमांड बढ़ गई है. अब ये पांच राज्य विधानसभा चुनाव कराने के लिए बिहार का फार्मूला अपनाना चाहते हैं.

अब चंद महीनों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने को तैयार है. हालांकि अभी कोविड-19 देश में खत्म नहीं हुआ है ऐसे में इन राज्यों ने अब बिहार से गुहार लगाई है. ऐसे में इन राज्यों के लिए बिहार कोरोना काल में सकुशल चुनाव कराने के लिए ‘रोल मॉडल’ बनेगा.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि इन राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां के अधिकारियों ने अपने यहां सफल चुनाव कराने के लिए अपना अनुभव साझा करने के लिए अनुरोध किया है. प्रधान सचिव अमृत ने बताया कि हमारी टीम जल्द ही इन राज्यों में दौरा करेगी और अपना अनुभव इन राज्यों के चुनाव आयोग और प्रशासन को बताएगी.‌

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles