ताजा हलचल

चीन ने भारतीय सीमा के पास दागी मिसाइलें, जारी किया वीडियो

0
फोटो: Twitter

बीजिंग| चीन और भारत के बीच सीमा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सीमा के काफी करीब मिसाइलें दागी हैं.

रॉकेट लॉचर से लगातार गोले दागे जाने से लद्दाख के पहाड़ कांप उठे. चीन के इस युद्धाभ्यास के पीछे का मकदस भारत पर मनो​वैज्ञानिक दबाव बनाने को बताया जा रहा है. चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स का दावा है कि इस अभ्यास में 90 फीसदी नए हथियारों का इस्‍तेमाल किया गया है.

ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि यह अभ्‍यास पीएलए के तिब्‍बत थिएटर कमांड की ओर से किया गया. यह युद्धाभ्यास 4700 मीटर की ऊंचाई पर किया जा रहा है. इस अभ्‍यास का ग्‍लोबल टाइम्‍स ने एक वीडियो भी जारी किया है.

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि चीनी सेना अंधेरे में हमला बोलती है और ड्रोन विमानों की मदद से हमला बोलती है. इस वीडियो में चीनी सेना एक पूरे पहाड़ी इलाके को तबाह करती हुई नजर आ रही है.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version