ताजा हलचल

मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान: ‘मुख्यमंत्री तीर्थ स्थल योजना’ के तहत 3 दिसंबर को रवाना होगी पहली ट्रेन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ स्थल योजना’ के तहत दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या यात्रा का ऐलान किया गया था, इसके लिए पहली ट्रेन तीन दिसंबर को रवाना होगी जिसमे 1000 लोगों का जत्था अयोध्या जायेगा. 

केजरीवाल ने कहा कि “अयोध्या में रामलाल के दर्शन के बाद मैंने ऐसा महसूस किया था कि दिल्ली के बुजुर्गों को भी राम मंदिर के दर्शन का इंतजाम कराया जाए. आज मुझे ये बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि अयोध्या जाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और 3 दिसंबर को पहली ट्रेन रवाना होगी. ये यात्रा हिंदू, मुसलमान, सिख और अब ईसाइयों के तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी.”

Exit mobile version