ताजा हलचल

हरियाणा: मनोहर सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 जिलों के डीसी सहित 16 आईएएस अफसरों का तबादला

0
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़| हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. शनिवार को सरकार की ओर से 16 आईएएस और 28 एचसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के ऑर्डर जारी किए गए हैं. मनोहर सराकर ने अपने नए आदेशों में कई जिलों के डीसी भी बदले हैं. साथ ही 28 एचसीएस को भी तबदील किया है.

शनिवार सुबह जारी सरकार आदेशों के अनुसार, कई नगर निगम के कमिश्नर को भी बदला गया है. इनमें फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें अब रोहतक निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह ए. मोना श्रीनिवास फरीदाबाद निगम की नई कमिश्नर होंगी. उधऱ, अशोक कुमार गर्ग मानेसर नगर निगम का कमिश्नर बनाय गया है.

जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में 7 जिलों के डीसी भी बदले गए.हैं। आईएएस सुशील श्रवण को पंचकूला की जिम्मेदारी दी गई है और साथ ही वह माता मनसा देवी मंदिर श्राइन बोर्ड के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर भी बनाए गए हैं. मनदीप कौर को चरखी दादरी, मनोज कुमार-2 को सोनीपत, राहुल हुड्डा को रेवाड़ी, मोहम्मद इमराज रजा को जींद और प्रशांत पंवार को फतेहाबाद जिला सौंपा गया है. आईएस मनोज कुमार को यमुनानगर का डीसी बनाया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version