पटना| बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया है.
इसके बाद भाजपा ने 121 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जेडीयू की 122 में से 7 सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और बीजेपी की 121 में से 9 सीटें विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को दी गई हैं.
यही नहीं, एनडीए के सीट बंटवारे में भाजपा को पटना जिले की 14 में से 10 सीट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है.