ताजा हलचल

खुशखबरी! कोविशील्ड के बाद एक्सपर्ट्स कमेटी ने भारत बायोटेक को दी मंजूरी- सूत्र


शनिवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत शायद अकेला देश होगा, जो चार वैक्सीन के साथ तैयार है. भारत में फिलहाल तीन वैक्सीन उम्मीदवार- ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजैनेका , फाइजर और भारत बायोटेक की वैक्सीन पर विचार किया जा रहा है. जावड़ेकर ने संकेत दिए हैं कि एक से ज्यादा वैक्सीन उम्मीदवारों को इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने साफ किया है कि कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम के पहले चरण में मुफ्त टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों से भी बचने की अपील की है. शनिवार को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुरक्षित और प्रभावकारी वैक्सीन हमारी प्राथमिकताएं हैं.

शुक्रवार को एक्सपर्ट्स कमेटी ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मंजूरी देने की सिफारिश की थी. इसके बाद शनिवार को भारत में देशव्यापी स्तर पर वैक्सीन की तैयारियों को परखने के लिए ड्राई रन जारी है.

देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किया जा रहा है. शनिवार को भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए समिति की बैठक होनी थी.

साभार-न्यूज़ 18

Exit mobile version