Bharat Band: टायर जलाने से लेकर ट्रेन रोकने तक, जानें राज्यों में भारत बंद का हाल

नई दिल्‍ली| केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. उनके इस भारत बंद का कई विपक्षी दल समर्थन कर रहे हैं. कई ट्रेड यूनियन ने भी भारत बंद के लिए अपना समर्थन दिया है.

किसानों के अनुसार मंगलवार को पूरे दिन भारत बंद रहेगा. लेकिन चक्‍काजाम सिर्फ दोपहर 3 बजे तक ही किया जाएगा. इन सबके बीच देश के किसी हिस्‍से में टायर जलाकर तो कहीं ट्रेन रोककर भारत बंद किया जा रहा है.

दिल्‍ली- कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसान राजधानी दिल्‍ली से सटी सीमाओं पर डटे हुए हैं. ऐसे में भारत बंद का सबसे ज्‍यादा असर दिल्‍ली में ही देखने को मिल रहा है. यहां मंडियां बंद हैं. ओला और उबर जैसी कैब सर्विस बंद हैं. परिवहन पर भी इसका असर पड़ रहा है. कई रास्‍ते बंद हैं. टैक्‍सी यूनियन इस भारत बंद में शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, वामदलों और सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में आज पूरे दिन बंद रखा जाएगा. बीजेपी ने भी अपने कार्यकर्ताओं की हत्‍या के खिलाफ आज बंद का आह्वान किया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में हालात अधिक संवेदनशील हैं. कोलकाता में वामदलों ने किसानों के भारत बंद के समर्थन में ट्रेन रोकी. आसनसोल में भी ट्रेड यूनियन ने प्रदर्शन किया.

बिहार- बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. इस दौरान दरभंगा में आरजेडी के कार्यकर्ताओं टायर जलाकर कृषि कानूनों का विरोध किया. पटना में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था लगाई गई है.

ओडिशा- ओडिशा में सत्‍तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल के अलावा सभी दल भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं. इन दलों के कार्यकर्ताओं ने राज्‍य में कई जगह ट्रेनें रोकीं और यातायात को भी प्रभावित किया. भुवनेश्‍वर में कई जगह टायर भी जलाए गए.

राजस्‍थान-राजस्‍थान में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन किया है. ऐसे में राज्‍य में किसान संगठन और पार्टी कार्यकर्ता हाइवे पर प्रदर्शन कर सकते हैं.

कर्नाटक और तेलंगाना-कर्नाटक और तेलंगाना में भी भारत बंद का समर्थन किया जा रहा है. कर्नाटक के कलबुर्गी में वामदलों से जुड़े संगठनों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्‍होंने यातायात भी प्रभावित किया. तेलंगाना के कमारेड्डी में रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने भारत बंद का समर्थन किया.

पंजाब- पंजाब में कृषि कानूनों को जमकर विरोध देखा जा रहा है. सत्‍तारूढ़ कांग्रेस किसानों के समर्थन में है. प्रदर्शनकारी अमृतसर समेत अन्‍य शहरों में दुकानें बंद करवा रहे हैं.

आंध्र प्रदेश- आंध्र प्रदेश के कई हिस्‍सों में वाम दलों ने भारत बंद का समर्थन किया. इस दौरान उन्‍होंने सड़कों पर प्रदर्शन किए.

मुख्य समाचार

अजरबैजान एयरलाइंस हादसा: प्लेन क्रैश या मार गिराया-जानिए क्या हुआ था हादसे के वक्त !

बुधवार को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान...

राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

Topics

More

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    Related Articles