ताजा हलचल

राकेश टिकैत की तालिबान से तुलना कर बोले भानु प्रताप, ‘भारत बंद’ से किसी का भला कैसे

0
भारतीय किसाना यूनियन (भानु) के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह

सोमवार 27 सितम्बर को किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर जहां पंजाब और कुछ और राज्यों में देखने को मिला वहीं यूपी में इसका असर बहुत कम देखने को मिला. गाजियाबाद को लेकर अन्य शहरों में स्थिति लगभग सामान्य ही रही और इसका असर देखने को नहीं मिला.

इस बीच भारतीय किसाना यूनियन (भानु) के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने भारत बंद को लेकर राकेश टिकैत सहित अन्य किसान नेताओं पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस कदम से आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ेगा.

भानु प्रताप सिंह ने एक वीडियो के माध्यम से कहा, ‘मैं जो भारत बंद की घोषणा कर रहे हैं वो केवल ये तो बताएं कि वो किसानों के किस फायदे के लिए यह कर रहे हैं. जैसे आतंकवादी संगठन, तालिबानी संगठन उसने अफगानिस्तान में कब्जा किया है, उसी तरह की गतिविधियों को ये बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए भारतीय किसान यूनियन (भानु) के समस्त पदाधिकारियों को और ब्लॉक से लेकर, तहसील, जिला, मंडल, प्रदेश राज्य सबको आह्वान करता हूं कि भारत बंद का कोई सहयोग ना करे और भारत बंद का सब विरोध करें.

ऐसे संगठन जो आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं और 26 जनवरी से हम देख रहे हैं, उनका सरकार ध्यान रखे, उनको दबाने की कोशिश करे. भानु प्रताप की यूपी सरकार से और सभी प्रदेशों से यह मांग है.’

यह पहली बार नहीं है जब भानु प्रताप ने टिकैत पर हमला बोला है, वह पहले भी टिकैत को निशाने पर लेते हुए उन्हे ठग बता चुके हैं. उन्होंने कहा था टिकैत बिना ठगे कोई काम नहीं करते हैं और उन्हें कांग्रेस सरकार फंडिंग करती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version