सिख चेहरे पर दांव: पंजाब में भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा होंगे, केजरीवाल ने किया एलान

आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान कर दिया है.

पार्टी ने सिख चेहरे पर दांव लगाया है. मंगलवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस अपनी पार्टी के पंजाब के संसद भगवंत मान को सीएम चेहरे के तौर पर पेश किया है.

बता दें कि पंजाब में काफी समय से मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का दौर चल रहा था. पंजाब से भगवंत मान फिलहाल आम आदमी पार्टी के सांसद हैं.

आप यह दावा जरूर कर रही है कि पहली बार उसने जनता की राय से सीएम चेहरा तय किया. बता दें कि भगवंत मान के अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा और कुलतार संधवां को भी इस रेस में माना जा रहा था.

केजरीवाल पहले ही कहा था कि वह पंजाब में सीएम की दौड़ में नहीं हैं. पंजाब का सीएम चेहरा सिख समाज से होगा. 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि सीएम फेस सिख समाज से नहीं था.

इससे पहले केजरीवाल पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 112 पार्टी के उम्मीदवारों का नाम का एलान कर चुके हैं. ‌वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने आज गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची भी जारी कर दी है.

शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles