बंगाल: टीएमसी प्रमुख का आरोप- बंगाल में ईसी नहीं अमित शाह की देखरेख में हो रहा चुनाव

कूच बिहार (पश्चिम बंगाल)| गुरुवार को बंगाल में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. जिसके बाद शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला.

ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में चुनाव ईसी नहीं बल्कि शाह करा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के डीएमके के नेताओं से उनकी बात हुई है. इन नेताओं का कहना है कि गृह मंत्री के इशारे पर उनके नेताओं के यहां छापे पड़ रहे हैं.

ममता ने पूछा कि ये छापे भाजपा शासित राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में क्यों नहीं पड़ रहे हैं. ममता ने पूछा कि क्या सीबीआई और आईटी के अधिकारियों को इन राज्यों में कोरोना हो गया है?

बनर्जी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे पता है कि मैं चुनाव जीत रही हूं लेकिन मेरे साथ तृणमूल के उम्मीदवार नहीं जीतेंगे तो सरकार बनाने के लिए नंबर नहीं होगा.

नंबर 200 से ज्यादा यदि नहीं बढ़े तो मैं सरकार कैसे बनाऊंगी. यदि मेरी सरकार नहीं बनी तो कोई कन्याश्री, रूपाश्री, मुफ्त राशन, मुफ्त साइकिल और किसानों के लिए मुफ्त जमीन नहीं होगी.’ ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सीआरपीएफ और बीएसएफ का सम्मान करते हैं लेकिन भाजपा के साथ मिलकर गांव वालों को डराना बंद करिए.’

टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, ‘भाजपा के पास अपने उम्मीदवार नहीं हैं. भगवा पार्टी ने तो या तो माकपा से अथवा टीएमसी के गद्दारों को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे अब तक टीएमसी में थे लेकिन अपने पैसे बचाने के लिए भाजपा में शामिल हो गए. वे गद्दार हैं और वे अब सीआरपीएफ के साथ घूम रहे हैं.

मुझसे लड़ने के लिए एक लाख से ज्यादा भाजपा के नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने होटलों, हवाई जहाज और कारों को किराए पर लिया है. यहां तक कि ये असम से नेता लेकर आए हैं. छह अप्रैल का चुनाव हो जाने के बाद असम से और नेता यहां आएंगे. आपको इन लोगों को यहां दाखिल नहीं होने देना है.’

बंगाल में 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस चरण में नंदीग्राम की हाई प्रोफाइल सीट पर भी वोटिंग हुई. इस सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबला टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी से है. इस सीट पर रिकॉर्ड मतदान हुआ.

बंगाल में दूसरे चरण में 80 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि नंदीग्राम सीट पर रिकॉर्ड 87 फीसदी वोटिंग हुई. सुवेंदु अधिकारी का दावा है कि इस सीट पर ममता बनर्जी हार रही हैं जबकि टीएमसी का कहना है कि वह आसानी से इस सीट पर जीत दर्ज करेंगी.

चर्चा यह भी है कि ममता अंतिम चरण में किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, टीएमसी ने इसे अफवाह बताकर खारिज किया है.




मुख्य समाचार

उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

Topics

More

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    Related Articles