ताजा हलचल

ईवीएम पर सपा का हंगामा: चुनाव परिणाम से पहले अखिलेश ने अफसरों के साथ पत्रकारों पर भी निकाली भड़ास

विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अब 15 घंटे से भी कम समय बचा है. ‌सबसे अधिक हलचल उत्तर प्रदेश में है. एग्जिट पोल आने के बाद सपा तेवर काफी आक्रामक हो गए हैं. इसकी वजह यह है कि लगभग सभी एग्जिट पोल्स में यूपी में भाजपा सरकार का जनादेश दिखाया गया है. ‌जिसके बाद सरकार बनाने का दावा करने वाले अखिलेश यादव का पारा चढ़ा हुआ है.

मंगलवार को सपा तेज अखिलेश ने योगी सरकार के अफसरों पर ईवीएम में गड़बड़ी करने का सीधे तौर पर आरोप लगाया. इसी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. सपा नेता अखिलेश यादव यूपी के प्रशासनिक अफसरों के साथ मीडिया कर्मियों को लेकर भी गुस्साए हुए हैं.

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद पत्रकारों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काफी तल्ख लहजे में बात की. बुधवार को अखिलेश ने एक ट्वीट भी किया. उन्‍होंने लिखा कि, लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर, बेखबर से हो गए हैं न जाने क्यों कुछ खबरनवीस.

वहीं दूसरी ओर आज यूपी के कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. ऐसे प्रयागराज के पड़ोसी जनपद कौशांबी में मतगणना स्थल पर मौजूद सपा का कर्ताओं ने डीएम की गाड़ी रोक कर खूब हंगामा किया.

सपाइयों ने उनकी गाड़ी में तलाशी भी ली. इस दौरान डीएम चुपचाप गाड़ी में बैठे रहे. करीब 20 मिनट बाद डीएम की गाड़ी को जाने दिया गया. उन्नाव और मुरादाबाद में भी ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया.


ईवीएम पर लापरवाही के बाद प्रशासन ने बरेली और सोनभद्र के एसडीएम पर की कार्रवाई
प्रशासन ने मंगलवार को ईवीएम में बरती गई लापरवाही को लेकर एक्शन लिया है. प्रशासन ने प्रदेश के दो एसडीएम पर कार्रवाई की है. बता दें कि मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी के साथ बरेली में भी ईवीएम मशीन ट्रक और कूड़े में मिलने के बाद खूब हंगामा मचाया.

यही नहीं सपा नेताओं ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की थी. इसके बाद बुधवार को प्रशासन ने बरेली की बहेड़ी की एसडीएम पारुल तरार को हटा दिया है. उनकी जगह राजेंद्र चंद्र को जिम्मेदारी दी गई है. जनपद बरेली के बहेड़ी में कूड़ा गाड़ी में पोस्टल बैलेट पेपर से भरे तीन संदूकें सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़े थे.

नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर भरकर आए थे. इसके बाद सपाइयों ने बहेड़ी और बरेली में पूरे दिन भर हंगामा किया था. वहीं दूसरी ओर सोनभद्र के एसडीएम रमेश कुमार को भी हटा दिया गया है.

उनकी गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. बता दें कि गुरुवार यानी 10 मार्च को यूपी समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. जिसका सभी राजनीतिक दलों को बेसब्री से इंतजार है.


शंभू नाथ गौतम

Exit mobile version