ताजा हलचल

पीएम मोदी के दौरे से पहले वाराणसी की मस्जिद को गेरुआ रंग करने पर मुस्लिमों में रोष

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार दौरे को लेकर मुस्लिम समाज प्रशासन की मनमानी से नाराज है. 13 दिसंबर को पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस मौके पर वो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.

इसको लेकर धर्म नगरी काशी में तैयारियां जोरों पर है. इस बीच काशी में एक मस्जिद को गेरुआ रंग में रंगे जाने से मुस्लिम समुदाय ने वाराणसी विकास प्राधिकरण पर तानाशाही का आरोप लगाया है. बता दें कि वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे.

इसी को लेकर पुलिस प्रशासन काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर विशेष ध्यान देकर उसे सजाया और संवारा जा रहा है. इसके तहत इन दिनों मैदागिन से चौक तक सड़क के दोनों किनारे स्थित बिल्डिंग को एक रंग में रंगा जा रहा है. रंगाई-पुताई के क्रम में बुलानाला स्थित मस्जिद का रंग भी सफेद से गेरुआ कर दिया गया.

मस्जिद को गेरुआ रंग किए जाने पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटी सैयद मोहम्मद यासीन ने बताया कि बगैर पूछे मस्जिद का रंग बदलना पूरी तरह से गलत है. ऐसी मनमानी और नासमझी से स्थिति बिगड़ सकती है. मस्जिद का रंग अधिकांश सफेद या हरा होता है.

हमने इसे लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. दूसरी और प्रशासन का कहना है कि ऐसी कोई आपत्ति फिलहाल नहीं आई है. अगर आपत्ति आती है तो मस्जिद का रंग फिर से हरा और सफेद कर देंगे.

Exit mobile version