अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है. पिछले दिनों से मंदिर निर्माण के लिए भाजपा ने पूरे देश भर में चंदा अभियान भी शुरू कर दिया है. ‘अब भाजपा की तर्ज पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी चल निकले हैं’.
भाजपा के हिंदू विचारधारा पर आज लखनऊ में अखिलेश अपने पूरे फॉर्म में नजर आए. सपा अध्यक्ष ने सिलसिलेवार तरीके से योगी और केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए. इसके लिए बाकायदा समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए वे पूरी तैयारी करके आए.
‘अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो भगवान राम की नगरी अयोध्या वासियों को कोई भी कर नहीं देना पड़ेगा और यहां नगर निगम बनने के बाद लगे सभी प्रकार के कर माफ करेगी, यही नहीं उन्होंने कहा कि सपा यहां ऐसे काम करेगी कि 365 दिन अयोध्यावासी दिवाली मनाएंगे’.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को अयोध्या से आए सभी धर्म गुरुओं और संतो से मिलकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा को संदेश देते हुए कहा कि हमें भी अयोध्या के धर्मगुरुओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद दिया है. इसके अलावा अखिलेश ने अन्य धर्म गुरुओं से भी मिल कर आशीर्वाद लिया.
अयोध्या के संतो से मिले समर्थन के बाद गदगद हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि अयोध्या तो एकता का प्रतीक है, हमको भरोसा है कि 2022 में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
उन्होंनेे कहा भाजपा तो देश में सबसे अधिक झूठ बोलने वाली पार्टी बन चुकी है. अयोध्या से आए कई संतों और धर्मगुरुओं ने अखिलेश के एक बार फिर सीएम बनने की भविष्यवाणी की.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार