खेल-खिलाड़ी

बीसीसीआई भी कोरोना की लड़ाई में आया सामने, दान करेगा 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

0
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने बताया कि वह कोरोना महामारी से लड़ने में सहायता करेगी, जिसके तहत बोर्ड 10 लीटर के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किया जाएगा.

इससे पहले विराट कोहली, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शिखर धवन सहित कई भारतीय खिलाड़ी कोरोना की लड़ाई में मदद कर चुके हैं. भारत में अभी रोजाना 2 लाख से अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मेडिकल और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वे अभी भी इस वायरस से लंबी जंग लड़ रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि वास्तव में वे अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे और हमें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा है और हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लोगों को राहत देगा.

बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बीसीसीआई इस संकट की घड़ी में चिकित्सा उपकरणों की जरूरत को समझता है.’ उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस तरह के प्रयास से देश भर में मांग-आपूर्ति के अंतर को कम करने में मदद मिलेगी.

अभी टीकाकरण अभियान चल रहा है. मैं सभी पात्र लोगों से टीका लगाने का आग्रह करता हूं. वहीं बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि संकट के समय में हम हमेशा मदद करते रहे हैं. इस लड़ाई में सभी को एक साथ देखना अच्छी बात है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version