बीसीसीआई ने धोनी को मेंटॉर बनाकर कर दी गलती, हो गई शिकायत

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया है और इस कदम की चारों ओर तारीफ हो रही है लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को धोनी की नियुक्ति के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत मिली है. मध्य प्रदेश एसोसिएशन के पूर्व अधिकारी संजीव गुप्ता ने बीसीसीआई को खत लिख शिकायत की है कि धोनी की नियुक्ति हितों के टकराव का मामला है, जिसमें एक शख्स दो पदों पर एक साथ नहीं रह सकता है.

बीसीसीआई के सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘हां संजीव गुप्ता ने बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को शिकायती खत भेजा है. उन्होंने बीसीसीआई के संविधान की धारा 38 (4) का हवाला देते हुए कहा है कि इसके तहत एक शख्स दो पदों पर नहीं रह सकता है.

बीसीसीआई की उच्च कमेटी को अब अपनी कानूनी टीम से इस मुद्दे पर सलाह लेनी होगी.’ बता दें धोनी एक टीम में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं और दूसरी जगह वो मेंटॉर की भूमिका में रहेंगे इस मसले पर सवाल उठने ही थे और बीसीसीआई के ऐलान के अगले ही दिन ऐसा हो भी गया.

बता दें बुधवार रात 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ. हालांकि टीम के ऐलान से बड़ी खबर ये थी कि धोनी बतौर मेंटॉर टीम के साथ यूएई में रहेंगे.

सचिव जय शाह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने खुद धोनी से यूएई में इस मुद्दे पर बातचीत की और वो इस भूमिका के लिए तैयार हैं. शाह ने ये भी बताया कि विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री भी धोनी को बतौर मेंटॉर नियुक्त करने से खुश हैं.

धोनी की अगुवाई में ही भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. साल 2014 में टीम फाइनल तक पहुंची और 2016 में उसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

बता दें धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान भी हैं और अब बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर भी जोड़ा है. आपको बता दें राहुल द्रविड़ ने भी भारतीय अंडर-19 और इंडिया-ए का कोच बनने से पहले आईपीएल से अपना नाता तोड़ा था.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles