खेल-खिलाड़ी

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी ताकि यह पता किया जा सके कि कहीं वह ओमीक्रोन से तो संक्रमित नहीं हैं. गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें एक-दो दिन में छुट्टी दी जा सकती है..

गांगुली की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी. गांगुली इस साल दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इसी साल जनवरी महीने में दिल का दौरा पड़ने के बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई थी.

मालूम हो कि इन दिनों देश भर में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैलने की खबरें आ रही हैं.

हाल के दिनों सौरव गांगुली लगातार सुर्खियों में रहे हैं. भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी पर दिया बयान था जिससे भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया था.

Exit mobile version