खेल-खिलाड़ी

फिर बिगड़ी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत, कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती

0
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

कोलकाता| बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की एक बार फिर कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एक बार फिर सीने में परेशानी महसूस हुई इसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है. इस बार गांगुली कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं.सौरव गांगुली की तबीयत फिलहाल कैसी है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक गांगुली की तबीयत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिन तक अस्पताल में रहने की सलाह दी है.

गांगुली की दोबारा तबीयत बिगड़ने का समाचार को सुनने के बाद उनके प्रशंसकों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है. हर कोई उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.

सौरव गांगुली को 2 जनवरी की शुरुआत में वर्कआउट के बाद सीने में असहजता महसूस हुई थी ऐसे में उन्हें आनन फानन में कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. इसके पांच दिन बाद 7 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

पहले बताया जा रहा था कि उनकी दोबारा से एंजियोप्लास्टी की जा सकती है लेकिन बात में डॉक्टर्स ने इसकी जरूरत नहीं समझी. पूरी तरह फिट होने के बाद दादा 7 जनवरी को अस्पताल से घर पहुंच गए थे. लेकिन तीन सप्ताह बाद दोबारा से सीने में उन्हें असहजता महसूस हुई है.

इन दिनों कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव गांगुली भारतीय जनता पार्टी के साथ आगामी बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले नाता जोड़ सकते हैं. जल्दी ही दादा की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होने वाली थी. लेकिन उनकी बिगड़ती तबीयत के साथ ही इस तरह की सभी अटकलों पर विराम लग गए हैं.

पिछली बार जब सौरव असप्ताल में हलके दिल के दौरे के बाद भर्ती थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हाल फोन करके जाना था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल भी उनकी तबीयत जानने वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचे थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version