बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन वजह से विवादों में थे घिरे

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे हाल ही में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवादों में घिरे थे. चेतन ने स्टिंग में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का जिक्र किया था. उन्होंने कई विवादित बातें भी कही थीं. इसके बाद से उनके पद पर संकट बना हुआ था. अब शुक्रवार को चेतन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इस्तीफा सौंपा. रिपोर्ट के मुताबिक इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. यह उनका चीफ सेलेक्टर के तौर पर दूसरा कार्यकाल था.

चेतन शर्मा का हाल ही में एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. इसमें चेतन ने टीम इंडिया एक पूर्व कप्तान की फिटनेस को लेकर बड़ा राज खोला था. उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष से जुड़ा खुलासा किया था. चेतन ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा था कि वे कप्तानी के लिए कई बार उनके घर मिलने आ चुके हैं. चेतन के स्टिंग के बाद बीसीसीआई उन पर एक्शन लेना चाह रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक यही वजह रही कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी चेतन का बतौर चीफ सेलेक्टर यह दूसरा कार्यकाल था. इससे पहले वे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से पद से हटाए गए थे. लेकिन उन्हें हाल ही में दोबारा चीफ सेलेक्टर बनाया गया. चेतन ने स्टिंग ऑपरेशन में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कई बड़े राज खोले थे.

चेतन शर्मा को लेकर एक न्यूज चैनल ने हाल ही में स्टिंग ऑपरेशन किया था. इसमें चेतन ने खिलाड़ियों से जुड़े कई राज खोले थे. चेतन ने कहा था कि 80-85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया था कि सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. कोहली, गांगुली को कप्तान छिनने का दोषी मानते थे. लेकिन ऐसा नहीं था. कोहली और गांगुली के बीच टकराव की सबसे बड़ी वजह उनका इगो था. विराट ने कप्तानी से हटने के बाद गांगुली पर कई झूठे आरोप लगाए थे.

पूर्व चीफ सेलेक्टर ने हार्दिक पांड्या को लेकर बताया कि वे कप्तानी के लिए घर पर हाजिरी लगाने आते रहते हैं. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा से फोन पर आधा-आधा घंटा बात होती है. चेतन ने स्टिंग के दौरान उमेश यादव और दीपक हुड्डा समेत कई और खिलाड़ियों का भी नाम लिया था.

गौरतलब है कि चेतन शर्मा को दिसंबर 2020 में पहली बार चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद उन्हें नंवबर 2022 में पद से हटा दिया गया था. भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया था. यही वजह थी कि वे पद से हटाए गए. लेकिन उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles