Ind Vs SA ODI: रोहित शर्मा चोटिल, राहुल की कप्तानी में खेलेंगे विराट

शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है जबकि रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर रहेंगे.

खास बात है कि विराट कोहली बतौर खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे यानी वह राहुल की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. 19 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और ईशान किशन, दोनों को शामिल किया गया है.

पेसर जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई है. विराट कोहली का हाल में बीसीसीआई से विवाद भी हो गया था. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी नहीं संभालेंगे लेकिन उन्होंने वनडे और टेस्ट में जिम्मेदारी संभालने की बात कही थी.

बाद में उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया. हालांकि अब साफ है कि वह कप्तान के बजाय बतौर खिलाड़ी ही टीम से जुड़ेंगे और केएल राहुल के नेतृत्व में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम को चुना है. टीम में 24 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को भी जगह दी गई है. दोनों ने ही विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था.

अनुभवी ओपनर शिखर धवन को भी टीम में शामिल किया गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी 2022 से होगा. सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होगा.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles